गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

प्रीत

न जा, 
बैठ ! पल दो पल !
पलकों में नमीं है ,
भरे हैं कोष्ठ -प्रकोष्ठ ,हृदय  के
खून से ,
मष्तिष्क उलझ गया है ,
अपने बुने जाल में ,
मंजरी  बन  गयी  है ,जिह्वा
कटु शब्दों की ,
दग्ध है अंतस  
ईर्ष्या में,
पग घायल हैं 
कंटक वीथिका में ,
कर यातना के सहचर ,
उदर, विद्रूप ! निगल जाने को  विकल ,
सृजन !
पीठ बांध लेने को उद्दत ,
धरा की खुशियाँ ,
असहजता है कितनी ,
प्रकारांतर से .....
बस  बैठ ,
पास ,
प्रीत !
मेरे पास ,
न 
जा ......


                            उदय वीर सिंह .
                            22 -02 -2012
   

6 टिप्‍पणियां:

Anupama Tripathi ने कहा…

marmsparshi ...bahut sunder rachna ..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

प्रीत जगत की बनी रहे, इस जीवन में..

सदा ने कहा…

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अपने बुने जाल में ,
मंजरी बन गयी है ,जिह्वा
कटु शब्दों की ,
दग्ध है अंतस
ईर्ष्या में,
पग घायल हैं

मर्मस्पर्शी रचना

RITU BANSAL ने कहा…

अच्छी प्रस्तुति ..कुछ कठिन शब्दों का अर्थ भी बताएं तो अच्छा होगा..
kalamdaan.blogspot.in

संध्या शर्मा ने कहा…

बस बैठ ,
पास ,
प्रीत !
मेरे पास ,

जा ......

वाह...प्रीत है तो सब कुछ है... सुन्दर