रविवार, 26 अक्तूबर 2014

अब आईना तलाशता है


दिल गैरोंके बीच भी  कोई अपना तलाशता है 
बीच आवारा बादलों के चाँद रस्ता तलाशता है-

हो रही दर्द की बारिस सुबह से वो खुले न खुले 
न सूखे पर अभी परिंदा फिर भींगना चाहता है -

गैरतमंद  होठों तक ,चल के जाम आया उदय  

बना हलक के दो घूंट अब आईना तलाशता है-

कितना कमजोर है बदन जज्बा ए आशिकी का 

हर दिल में जा अपना आशियाना तलाशता है -

बिकने के बाद बिछने के बाद स्वाभिमान जागा 

अब  बर्बाद  जिंदगी  का  मायिना तलाशता है -

उदय वीर सिंह 


 -