रविवार, 13 मार्च 2016

राग अनेकों संचित हैं

मतभेद सदा स्वीकार्य प्रखर 
मनुष्य भेद की बात कर 
सरस सलिल सा जीवन है 
षडयंत्रो से आघात   कर -

जब जीवन की छांव मिली
मुस्कान भरो अधरों पर
स्नेह समर्पण अनुराग बने
राग द्वेष की बात कर

जीवन के स्वर बेसुर कैसे
जब राग अनेकों संचित हैं
समय शिला की भित्ति पर
जीवन का उपहास कर -

समय मिला किसको इतना
युग युग का दर्शन कर पाये
प्राणित हो शुभ सृजन शृंखला
शुभ कर्मो से सन्यास न कर -


उदय वीर सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं: