मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

हम किस दौर के समंदर हैं -

गजल इश्क में डूबी मिलती है
बनती गई है कविता दरबारी
अभिव्यक्ति बंधक मिलती है
निजता भी कितनी सरकारी है
*****
हम किस दौर के समंदर हैं उदय
दरिया गंदी है बादल तेजाबी है
हवाओं में है रसायन घुला हुआ
समाज में बगदादी है कहीं नाजी है -
***
जुमलों के दौर में यथार्थ सिसकता है
जीवन के मसले अभिशप्त दग्ध
बेबस हम आज प्रतीक्षित वहीं खड़े हैं
आँचल में आई तो कोरी बयानबाजी है-
***
उदय वीर सिंह 


कोई टिप्पणी नहीं: