मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

आदर्शों को कुचल रहे... शपथ आदर्श की लेते हैं

वो नारों पर जीते हैं
हम नारों को जीते हैं
उनके हाथों में हाला
हम आँसू को पीते हैं -
सत्ता इनका गंतव्य
सेवा का आडंबर है
आदर्शों को कुचल रहे
शपथ आदर्श की लेते हैं
याद नहीं कल के वादे
जो मंचो से कहते हैं
पूरी होगी अपनी आशा
हम आश लगाए रहते हैं -
उनकी महफिल चाँद सितारे
चूर नशे में हँसते हैं
हम बेबस चौबारे गलियाँ
ले भूख यतिमी रोते हैं -

उदय वीर सिंह


कोई टिप्पणी नहीं: