रविवार, 1 अप्रैल 2018

पीड़ा पर बहरापन क्यों है

पीड़ा पर बहरापन क्यों है -
यश गायन पर ढ़ोल दुंदुभि
पीड़ा पर बहरापन क्यों है
रंगों पर रचते लालित्य ग्रंथ
रंग काले से बौनापन क्यों है -
झूठे वक्तव्यों का शोर बहुत
धारों में अतिशय पैनापन
सत्य संवेदनशील पथों में
दूर तलक सूनापन क्यों है -
मधुर स्वप्न के नगर चक्षु
आँखों में खारापन क्यों है
प्रगाढ़ रक्त की शिरा धमनियां
रिश्तों में पतलापन क्यों है -
पूज्य पाँव पद प्रच्छालन
अवयस्क कन्या अवतारी है
वय वयस्क पा नर्क महि
ये वैचारिक दोहरपन क्यों है -
माँ के एक आँगन बेटी है
घर दूर गई तो खेती है
धन पराया कह नहीं अघाते
मानस का संकरापन क्यों है -
राम नाम के जपने वाले
अल्लाहूअकबर कहने वाले
जब मान रहे ईश्वर की सत्ता
तो नफरत का सहरापन क्यों है
उदय वीर सिंह


कोई टिप्पणी नहीं: