रविवार, 17 जून 2018

शहीदी पर्व गुरु अर्जन देव जी महाराज

शहीदी पर्व - [वलिदान मेरा संस्कार है ... धर्म मेरा प्यार है ]
विनम्र श्रद्धांजलि ...... !
अमर शहीद पंचम गुरु, गुरु अर्जन देवजी महाराज !
॥जपियों जिन अर्जन देव गुरु ॥संकट योनि गरभ न आयो ॥ वाणी 
 सिक्ख धर्म के पंचम गुरु अर्जन देव जी महाराज [जन्म 15 अप्रैल 1553 गोबिंदवाल साहिब पंजाब । वलिदान दिवस 16 जून 1606 डेरा साहिब लाहौर पाकिस्तान ] माँ भानी जी व पिता गुरु रामदास जी महाराज के आँगन अवतरण। 
 मुग़ल बादशाह जहाँगीर के शासन काल में इस्लाम कबूल न करने,भारतीय संस्कृति संस्कारों की आवाज बुलंद करने भारतीयता की जड़ों को मजबूती व सिंचन के आरोप में मृत्यु के दुर्लभतम यातना के अमानवीय तरीकों द्वारा गुरु महाराज को मृत्युदंड दिया गया । फिर भी वे अपने संकल्प विचार संस्कार संस्कृति को लेस मात्र भी धूमिल नहीं होने दिए, असह्य कष्टो तसीहों आरोपों से विचलित नहीं हुए,अटल रहे अपने अनुयायियों के अटल प्रेरणा स्रोत बने रहे।
उनके शहादत दिवस पर अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी विरासत के सच्चे वारिस बन सकें अरदास करते हैं ।
उदय वीर सिंह

1 टिप्पणी:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से आप को फदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं |

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, फदर्स डे और हमारे बुजुर्ग - ब्लॉग बुलेटिन “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !