रविवार, 21 अप्रैल 2019

कायरता शहीदी और शमशीर नहीं देती -


सियासत सिक्खी को तकदीर नहीं देती
कायरता शहीदी और शमशीर नहीं देती -
सिक्खी परमात्मा की रजा गुरुओं की सौगात है
सिक्खी सबको प्यार देती है पीर नहीं देती -
आँधियों तूफानों ,बुजदिलों ने बुरा बहुत चाहा
सिक्खी चानण है,ये धरती है कि दूजा नजीर नहीं देती -
कोहिनूर कोयले में भी चमक नहीं खोता
सिक्खी आजादी देती है जंजीर नहीं देती -
उदय वीर सिंह
जब बच्चे पूछने लगें ,बैसाखी क्या है ?
जब बच्चे पूछने लगें आजादी क्या है ? 
हमारा फर्ज है उन्हें बताएं .
जब एक सिक्ख पूछने लगे सिक्खी क्या है
ज़माने में इससे बड़ी बर्बादी क्या है -
पंथ साडा सरमाया है हम उसके सेवादार
पंथ की नाफ़रमानी से बड़ी दगाबाजी क्या है -
उदय वीर सिंह








कोई टिप्पणी नहीं: