शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

गुरु - शिक्षक !


शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सदैव स्मरणीय
 गुरु -शिक्षकों का शत-शत  वंदन ..
****  
गुरु - शिक्षक !
श्रेष्ठ है ,श्रद्धा है 
सुजान है ,सम्मान है 
भक्ति,प्रेरणा, आशा है ,
अभिमान है 
दीप है ,इससे प्रकाशित होते हैं दीप कितने   
मूल्य है मूल्यवान है 
उत्तर है अनंत प्रश्नों का 
स्रोत है ज्ञान पुंजों का ,
चराचर का संज्ञान है,
सृजन है संवेदना है 
बसंत है विस्वास का ,
मरूभूमि का नखलिस्तान है ...
वेदना पर विजय है , 
राग है प्रेम व आस्था का 
पावन है ,आचमन है संस्कारों का ,
समर्पण का प्रतिदान है 
सुधा कलश है 
माली है सुरमयी वीथियों का, 
सीढ़ी है सफलताओं की ,
क्षितिज है बीज का 
वल्लरी का आसमान है ..
शिक्षा का पात्र
शिक्षक महान है .......

- उदय वीर सिंह  




4 टिप्‍पणियां:

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत उत्कृष्ट अभिव्यक्ति..शिक्षक दिवस की शुभकामनायें...

आशीष अवस्थी ने कहा…

खूबसूरत लेखन व रचना , शिक्षक दिवस कि शुभकामनाएं , सर धन्यवाद !
Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

Neetu Singhal ने कहा…

गुरू वह है जो ज्ञान देता है, शिक्षक वह है जो शिक्षा देता है....,

ज्ञान :-- पदार्थ के मूल अंश को ग्रहण करने वाली चित्त की एक वृत्ति है..,
शिक्षा : -- चारित्रिक एवं मानसिक शक्तियों का विकास है..,
विद्या : -- किसी विषय का विशेष अध्ययन कर प्राप्त विशेषज्ञता, विद्या कहलाती है.....

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

बहुत सुंदर ...शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं