रविवार, 13 दिसंबर 2015

उन्माद में संवेदना मरी हुई सी लगती है ...

नीचे सुलगता हुआ ज्वालामुखी
ऊपर बर्फ जमी हुई सी लगती है -
कभी भी गिर जाएगा चमकता हुआ मकान
नींव की मिट्टी भुरभुरी हुई सी लगती है -
कितना अद्द्भुत गतिमान है ये  धरती
परंतु दबी हुई ठहरी हुई  सी लगती है-
विश्वास टूटा या स्वच्छंदता मुखर हुई
न्याय की कलम डरी हुई सी लगती है -
अंगुलियाँ काँपती या जोड़ती हैं अर्थ का गणित
उन्माद में संवेदना मरी हुई सी लगती है -
सच को सच कहने का संबल जिसे देना था
निष्प्राण निष्ठुर पर संगमरमरी सी लगती है-
किसी का क्या लुटा, इससे किसको है सरोकार
किसी के घर में ईद दिवाली सी लगती है -
ईमान के थैले से झाँकते शिगाफों का क्या
बीमार आँखों को धूप भी बदली  सी लगती है -

उदय वीर सिंह





कोई टिप्पणी नहीं: