रविवार, 10 फ़रवरी 2019

बोलो अपना देश बसंत


बसंत पंचमी की प्रीतमय बधाई मित्रों !
कहाँ तुम्हारा घर बसंत
बोलो अपना देश बसंत
होकर मौन जगा देते हो
जग जाता है जड़ चेतन
हम भूले तुम भूल पाते ,बसंत ह्रदय से अभिनन्दन -
बिना भेद के स्पर्श तुम्हारा
कंटक और अमराई को
प्राण प्रतिष्ठा कर देते हो
सोये सुर शहनाई को -
माटी मद-रस भींग रही ,भींग रहे कासा कंचन -
जीवन राग षट-राग अनेकों
एक राग चले मधु-राग सुघर
कोमल किसलय कचनार कली
सृष्टि पुलके पा धानी चुनर -
तन झंकृत मन हर्षित है ,गात यौवन मन संवेदन -
आँचल पीत पुष्प अलबेले
सब पथ सुगंध समीर बही
अनंग के संग सानंद रति
रस प्रीत सनेह के घोल रही -
रंगमहल छाजन में ,कथा बसंत की वन कानन -
उदय वीर सिंह






2 टिप्‍पणियां:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन टीम की और मेरी ओर से आप सब को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ |


ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 10/02/2019 की बुलेटिन, " बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

मन की वीणा ने कहा…

वाह बहुत सुन्दर सरस रचना ।