सोमवार, 27 मई 2019

देशी हो गयी बेगानी परदेशी के लिए ....



 हमने ढोए दर्द लाखों परदेशी के लिए

देशी हो गयी बेगानी अंग्रेजी के लिए -
अपनी धरती अपना आँगन अपने चाँद सितारे
अपनी संस्कृति अपना वैभव हैं कैसे दूर बिसारे -
हम करते बेईमानी अंग्रेजी के लिए -
राग हैं अनुपम अद्दभुत रस हैं अलंकार की आभा
तन मन में हिंदी की रसना मधु-भाव पूर्ण मर्यादा -
क्यों कलम बनी प्रतिहारी अंगरेजी के लिए -
उंच नीच से ज्यादा अंतर परदेशी ने कर डाला
भाषा अपनी रही कलपती ले राष्ट्र-प्रेम की माला-
होई अपने घर अनजानी अंगरेजी केलिए -
उदय वीर सिंह






कोई टिप्पणी नहीं: