गुरुवार, 27 जून 2019

कम्पित अधर बिन शब्द होगे -

नीर से ज्वाला उठी तो, समीर शीतल व्यग्र होंगे -
जल उठेंगे पात कोमल,पुष्प फल भी दग्ध होंगे-
पंख पखेरू भष्मित होंगे,आवेग अनल के तीव्र होंगे 
विलुप्त होगी प्राण वायु,दल निहारिका के उग्र होंगे-
क्रंदन वियोग शापित अवनि नभ,संत्राश के पर्याय होंगे, 

मूक होगा ज्ञान वाचक,कम्पित अधर बिन शब्द होगे -
उदय वीर सिंह

कोई टिप्पणी नहीं: