बुधवार, 27 मई 2020

मौन अधरों का व्याकरण ...


मौन अधरों का व्याकरण, कौन सी भाषा लिखेगा ,
भविष्य के गर्भ में है वेदन की क्या परिभाषा लिखेगा -
शब्द समर्थ नहीं या गढ़े नहीं गए या प्रतिवंधित हैं ,
खंडित विश्वास रक्त रंजित मन किसकी गाथा लिखेगा-
अक्षरों का त्यक्त विज्ञान समष्टि नहीं देता भावों को
सतत स्रोत बहता तापस कैसे उर मरुथल को सींचेगा -
उदय वीर सिंह



3 टिप्‍पणियां:

Ravindra Singh Yadav ने कहा…

नमस्ते,

आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में गुरुवार 28 मई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

मन की वीणा ने कहा…

बहुत सुंदर सृजन।
सार्थक।

Sudha Devrani ने कहा…

अक्षरों का त्यक्त विज्ञान समष्टि नहीं देता भावों को
सतत स्रोत बहता तापस कैसे उर मरुथल को सींचेगा -
बहुत ही सुन्दर
वाह!!!