मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

साहिबजादा दिवस ' 27 दिसम्बर '







🙏नमस्कार मित्रों!

एक सुखद अहसास...

  आदरणीय योगी आदित्य नाथ जी महाराज " मुख्यमंत्री " उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा " अद्वितीय अमर वलिदानी गुरु-पुत्रों की शहादत को मान व सम्मान देते हुए  " 27 दिसंबर " की तिथि को " साहिबजादा दिवस " के रूप में घोषित कर मनाने का राजकीय व संवैधानिक  निर्णय ले सिक्ख धर्म-दर्शन रीत व वलिदानों का मर्यादित अभूतपूर्व साहसिक सम्मान किया है। हृदय से उनकी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।

   उल्लेखनीय है (21 दिसम्बर 1705 से 27 दिसंबर 1705 ) के बीच दशमेश पिता गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के चारों पुत्रों एक पुत्री, साहिबजादा अजीत सिंह जी (17 ) साहिबजादा जुझार सिंह जी ( 14) चमकौर की जंग में तथा साहिबजादा  जोरावर सिंह जी (11) साहिबजादा फतेह सिंह जी ( 7 ) को सरहिंद में जिंदा दीवार में चिनवा कर शहीद किया गया । एक मात्र गुरु-पुत्री बीबी हरिशरण कौर जी (14 ) ने गुरु-पुत्रों व चालिस गुरु-सिक्खों का अंतिम संस्कार करते समय (चमकौर रण भूमि में ) अप्रतिम अकल्पनीय शहादत पाई। बेनज़ीर फरजंदों का यह राष्ट्र ऋणी है।

 यशश्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को इस सम्मान व सत्कार के लिए नमन व वंदन।

उदय वीर सिंह।

कोई टिप्पणी नहीं: