मंगलवार, 3 मई 2022

शिखर सम्मान " पंडित तिलक राज शर्मा स्मृति न्यास"






🙏.....

कुछ अनमोल पलों में एक पल यह  भी कि  " पंडित तिलकराज शर्मा स्मृति न्यास " (संयुक्त राज्य अमेरिका)  के चयन मंडल द्वारा मुझे 2022 के लिए " शिखर सम्मान "  मेरे ( साहित्यिक योगदान हेतु ) चयनित किया गया है। इस सम्मान से  दिनांक 30 अप्रैल 22 को दिल्ली में त्यागी पब्लिक स्कूल के सभागार में मुझे विभूषित किया गया।   

    सम्माननीय न्यास के अध्यक्ष पंडित इंद्रजीत शर्मा जी, संरक्षक श्री डॉ आशीष कंधवे जी, संरक्षक श्री प्रेम भारद्वाज ज्ञानभिक्षु जी  व चयन मंडल का  हृदय से आभार ज्ञापित करते हैं।

  " शिखर सम्मान " अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद माननीय श्री हुकुमचंद्र गणेशीया जी,  शिक्षाविद प्रोफे. उदय प्रताप सिंह जी, शिक्षाविद प्रोफे. डी एन दीक्षित जी ,स्वनाम धन्य महान समाज सेवी पंडित इंद्रजीत शर्मा जी, व सुविज्ञ शिक्षा विद, ख्यातिलव्ध संपादक ,आलोचक,(मुख्य संपादक अंतराष्ट्रीय पत्रिका गगनांचल) ,नव नियुक्त सांस्कृतिक निदेशक( भारत सरकार) डॉ आशीष कंधवे जी ,तथा समाजसेवी प्रेम भारद्वाज ज्ञानभिक्षु जी ,ख्यातिलवद्ध योगगुरु स्वामी सूर्यदेव जी व प्रसिद्ध कवि सुनील जोगी जी द्वारा  बड़े सम्मान व आदर से प्रदान किया गया।

  अभिभूत हूँ इस आदर सम्मान से विभूषित होकर,निश्चय ही इसमें वाहेगुरू व आप सभी शुभेच्छुओं का अप्रतिम स्नेह व आशीष शामिल है। कृतज्ञ हैं हम आप सके प्रति।

    सदैव की भांति प्यार सदैव मिलता रहेगा मेरा विस्वास है। परमात्मा से आप सबके लिए शांति स्वास्थ्य खुशहाली की अरदास करता हूँ। गोरखपुर गृह वापसी के बाद ये खुशी के क्षणआपसे साझा करने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहा हूँ। खुशी होगी आपकी आशीष पाकर।

उदय वीर सिंह।

गोरखपुर ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: