जिसके सिर ऊपर तुम स्वामी
सो दुख कैसा पावे.🙏🏻 (गुरुवाणी)
नमस्कार सुधि मित्रों!आपकी पाक दुआओं का दिल से सिजदा और शुक्रिया ।🙏🏻
कल 22।9।23 को ख्यातिलब्ध अस्पताल अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेसियालिटीज लखनऊ से स्वनाम धन्य चिकित्सकों डॉ. जी स्वरूप (मुख्य सर्जन),डॉ. आदेश सिंह, डॉ.मोहित सिंह जी व उनकी कुशल अनुशाषित टीम तथा श्रीमती यन सिंह जी (प्रबंध निदेशिका )व अन्य कार्मिकों की तरफ से शुभकामनाएं पाकर पुलकित था,अस्पताल से पूर्ण परीक्षण के उपरांत मैं मुक्त हुआ।
उनके दिये स्नेह सत्कार उच्च मानवीय मूल्यों व सेवा के लिए मेरी रब से अरदास उन्हें अपने जीवन का उच्च शिखर प्राप्त हो।
मेरा व मेरे पाल्यों,परिजनों का दोनों कर जोड़ सबको सादर प्रणाम व वंदन स्वीकार हो।
सानन्द अब मैं अपने गोरखपुर आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूँ। और आप सभी सहृदयों का सानिध्य आशीष शुभकामनाएं मुझे मयस्सर जो रही हैं।हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।जिसका कोई मोल नहीं चुका सकता सिवा आपके समक्ष सिजदे के। वाहेगुरू पुनः मुझे हिम्मत मजबूती और हौसला बख्शे मेरी याचना है।
उदय वीर सिंह।
# डॉ गौतम स्वरूप।MDअपोलो अस्पताल लखनऊ,
