
इर्ष्या कहती अपमान सुनो
सम्मान से लेना - देना क्या-
मद कहता व्यभिचार सुनो
आचार से देना - देना क्या-
खल कहता विद्वेष सुनो
विद्वान से लेना - देना क्या-छल-प्रपंच असत्य से कहते
सद्ज्ञान से लेना - देना क्या-
जिस डाल पर बैठा काट रहा-
अंजाम से लेना - देना क्या-
मूर्ख कहे मैं ही परमेश्वर
भगवान से लेना -देना क्या-
जंग विजेता से कहती है
इन्सान से लेना - देना क्या-
कपटी , धूर्त , गद्दार कहे
हिंदुस्तान से लेना देना क्या-
कहते नैन सदा हिय बसना
सपनों से लेना - देना क्या -