सूखते गए नैन दर्द की बरसात जब आयी
किसी गरीब की आँख का पानी बन के देख -
तलाश में दुष्यंत की शकुंतला दीवानी होती है
अंगुली में खोये प्यार की निशानी बन के देख-
उदय जला हुआ शजर परिंदों को क्या देगा
नीड़ जले शिशु,साखों की कहानी बन के देख -
किसी कर्ण और कुंती का दर्द कितना गहरा है
किसी संजय की आँखों निगहबानी करके देख -
- उदय वीर सिंह

तलाश में दुष्यंत की शकुंतला दीवानी होती है
अंगुली में खोये प्यार की निशानी बन के देख-
उदय जला हुआ शजर परिंदों को क्या देगा
नीड़ जले शिशु,साखों की कहानी बन के देख -
किसी कर्ण और कुंती का दर्द कितना गहरा है
किसी संजय की आँखों निगहबानी करके देख -
- उदय वीर सिंह