शनिवार, 9 जून 2018

पाँवों मेंजंजीरें थीं

गंतव्य मेरे मानस मन में
रुँध पाँवों में जंजीरें थीं
हाथ हमारे कलम हमारी
हर तरफ तनी शमशीरें थीं -
स्तब्ध था मैं प्रारव्ध देख
निज हस्त प्रबल लकीरें थीं -
पुण्य प्रसून मोद की आशा
स्वागत कमान और तीरें थीं -
धूल धूसरित पैबंद बसन मम
वहाँ रत्न जड़ित तस्वीरें थीं -
भरे राज सिंहासन तन से
अवशेष प्रचुर सलीबें थीं -
उदय वीर सिंह

कोई टिप्पणी नहीं: