गुरुवार, 20 जुलाई 2017

हथकड़ी कल तक रही ....आज कंगन कैसे -

कल के युग गीत मधुर
आज क्रंदन कैसे
हथकड़ी हाथ का बंधन
आज कंगन कैसे -

कल का विषबेल तरु
आज चंदन कैसे
कल का द्रोही तेरे विचारों में
आज वंदन कैसे-

कहा था पापी संस्कार रहित
आज मंडन कैसे
अक्षम्य अपराध था जिनका
आज अभिनंदन कैसे-

कल जो रेत था नयनों में
आज अंजन कैसे
कल पीतल तुम्हें नजर आया
आज कुन्दन कैसे-

उदय वीर सिंह


कोई टिप्पणी नहीं: